छत्तीसगढ़

एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता 2019 सम्पन्न

रिपोर्टर@भानू प्रताप साहू

बिलासपुर। खान बचाव प्रतियोगिता 2019 के इस आयोजन से कर्मियों को अपने ज्ञान एवं कौषल को समृद्ध करने का अवसर प्राप्त हुआ है और आज प्रतियोगिता के अनुभव द्वारा निश्‍चय ही ये कर्मी समय आने पर मानव जीवन को बचाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेंगे। उक्त उद्गार मुख्य अतिथि एस. बागची डिप्टी डायरेक्टर जनरल ने एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में दिनांक 23 एवं 24 अक्टूबर को आयोजित एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता 2019 के समापन अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना)एम.के. प्रसाद, महाप्रबंधक भटगांव क्षेत्र यू.टी. कंझरकर, महाप्रबंधक (सुरक्षा/बचाव) घनश्‍याम सिंह, विभिन्न श्रमसंघ एवं सीएमओएआई प्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद ने कहा कि खान बचाव प्रतियोगिता के आयोजन से खान बचाव कर्मियों में नई ऊर्जा का संचार होता है। दुर्घटना पश्‍चात् उत्पन्न परिस्थिति से निपटने के लिए खान बचाव सेवाओं का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। अंतरक्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता के माध्यम से हम अपने रेस्क्यू प्रशिक्षित कर्मचारियों एवं बचाव दल की योग्यता तथा कार्यकुशलता को परखते, निखारते एवं अद्यतन रखते हैं। उन्होंने कहा मुझे गर्व है कि एसईसीएल का खान बचाव दल किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए सक्षम है। अंत में उन्होंने खान बचाव प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (खान सुरक्षा/बचाव)घनश्‍याम सिंह द्वारा खान बचाव सेवा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके पूर्व उपस्थितों का स्वागत करते हुए महाप्रबंधक भटगांव क्षेत्र यू.टी. कंझरकर ने कहा कि गर्व का विषय है कि भटगांव क्षेत्र को खान सुरक्षा बचाव प्रतियोगिता कार्यक्रम का दायित्व दिया गया। इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के समस्त क्षेत्रों की टीमों ने अत्यंत ही उत्साह से भागीदारी की। माॅं काली के पूजन, खान बचाव ध्वज एवं कोलइण्डिया ध्वज के ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ उपरांत कोल इंडिया काॅरपोरेट गीत बजाया गया। तत्पष्चात शहीद श्रमवीरों को श्रद्धांजलि देने हेतु सभी ने एक मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता 2018-19 के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि मंचस्थ अतिथियों के करकमलों से पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में ओव्हरआल प्रथम-हसदेव क्षेत्र, ओव्हरआल द्वितीय-कुसमुण्डा-गेवरा-दीपका क्षेत्र, ओव्हरआल तृतीय-भटगांव क्षेत्र रहा।

Related Articles

Back to top button