अनूपपुर

स्वच्छता कर्मियों एवं जन सहयोगियों का किया गया सम्मान

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। नगर की स्वच्छता में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वच्छता कर्मियों एवं उनका सहयोग करने वाले नगर के जन सहयोगी के सम्मान के लिए नगर परिषद बनगवां, राजनगर में स्वच्छता कर्मी एवं जन सहयोगी यों का सम्मान समारोह रखा गया जहां पर बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा उपस्थित थे जिनके द्वारा सफाई कर्मियों एवं जन सहयोग यूको श्रीफल एवं धन्यवाद प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखने में आपकी भूमिका अहम रहती है आप लोगों के दम पर ही हम नगर के लोगों को स्वच्छ वातावरण दे पाने में सफल होते हैं आप लोग इस सम्मान के हकदार हैं और मैं आप सभी से अपेक्षा करूंगा की आने वाले दिनों में और भी विशेष रूप से स्वच्छता को बढ़ावा दें एवं अपने कर्तव्य का पालन करते हुए नगर को साफ रखने में नगर परिषद का सहयोग प्रदान करेंगे इस अवसर पर एसबीएम नोडल उमाशंकर कुशवाहा, सत्यम साहू, गिरधारी लाल प्रजापति, अजय श्रीवास्तव, कैलाश जय कुमार, श्रवण साहू, धनंजय यादव, अनुराग तिवारी, जयप्रकाश यादव, रामेश्वर मणि तिवारी, चेतन कुशवाहा, मनजीत सही अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button