छत्तीसगढ़

19 वां भारत स्काउट्स एण्ड गाईड्स का नेशनल जम्बोरेट के तीसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की मेजबानी में बिलासपुर के सेकरसा मैदान में दिनांक 06 जनवरी 2020 से  6 दिवसीय भारत स्काउट्स एण्ड गाईड्स का 19वां अखिल भारतीय रेलवे जम्बोरेट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तीसरे दिन आज दिनांक 08 जनवरी, 2020 को अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रातःकालीन शुभारंभ फिजिकल वर्क के साथ हुआ जिसमें व्यायाम के साथ ही साथ स्काउट गाइड के बच्चों ने अपनी-अपनी स्थानीय संस्कृृति से संबंधित गाने एवं नृृत्य भी प्रस्तुत किये। इसके बाद केम्प का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा ड्रिल डिस्प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी 16 जोन के स्काउट, गाइड, रोवर एवं रेंजरों ने भाग लिया। ड्रिल डिस्प्ले के अंतर्गत एरोबिक्स, योगा, प्राणायाम, व्यायाम एवं लोकनृृत्य आदि का प्रदर्शन किया गया। प्रस्तुत सभी प्रदर्शन बडे ही आकर्षक एवं रोमांचकारी थे। इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त स्काउट  दीपक कुमार गुप्ता, राज्य सचिव स्काउट डा. एस.एन.मुखर्जी तथा जिला संगठन आयुक्त डी.के.स्वाइन सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्काउट गाइड संगठन के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कल दिनांक 09 जनवरी 2020 को कैम्प कफ्र्ट निरीक्षण, पायनिरिंग प्रोजेक्ट, रोवर सेक्शन, फैंसी कुकिंग स्काउट-गाइड, बैक वुड मैन कुकिंग आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

Related Articles

Back to top button