राजनगर। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के राजनगर उपक्षेत्र के 5/6 खदान में हुए दुर्घटना में श्रमिक की मौत हो गई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को द्वितीय पाली में कार्य करते हुए सुरेश पिता श्रीपत जो सपोर्ट मिस्त्री के पद पर कार्य था 20 राइज के 4 डिप में कार्य करते हुए बेल्ट को पार कर रहा था जहां बेल्ट से झटका लगने के कारण नीचे गिरा जहां चोटिल हो गया और उसकी मौत हो गई जहां प्रबंधन मौत का कारण कुछ और बता रही है तो श्रमिक कुछ और जो जांच का विषय है। वहीं घटना की खबर लगते ही मामले को गंभीरता को देखते हुए अगले दिन मुख्य महाप्रबंधक सहित संबंधित अधिकारी एवं एवं श्रमिक नेता घटनास्थल तक जाकर पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं कि आखिर उक्त घटना कैसे घटी और उसे पीछे कारण क्या था।
Check Also
Close-
नगर परिषद में किया गया वृक्षारोपण
July 17, 2021