अनूपपुर

अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटर सायकल चालक की मौत

अनूपपुर। जिले के रामनगर थाना अंतर्गत दिनांक 09/10/19  को ग्राम पंचायत  उरा के जमुडी से दोपहर  तकरीबन 3:00 बजे मोबाइल पर सूचना मिली कि जामुंडी मे एक अज्ञात वाहन द्वारा मोटरसाइकिल चालक को दुर्घटनाग्रस्‍त कर दिया। परिजनो के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद तुरंत शासकीय वाहन से थाना प्रभारी रामनगर बी. एन. प्रजापति थाना स्टाफ को साथ लेकर मौके पर पहुंचे जो मौके पर  राकेश सिंह निवासी ऊरा मृत हालत में तथा मोहन सिंह  एवं बृजभान चोटिल होने से उपस्वास्थ्य केंद्र कोतमा भेजवाया, उसके बाद मृतक राकेश सिंह का पंचनामा कार्यवाही कर पीएम हेतु सीएचसी बिजुरी आरक्षक के साथ रवाना किया गया थाना वापसी पर अपराध धारा 279,337,304 ए भादवि का पंजीबद्ध किया  जाकर विवेचना की जा रही है तथा मगृ धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच प्रारंभ की गई हैं।

Related Articles

Back to top button