अनूपपुर

जनअधिकार चिन्हित विषयों में करें त्वरित कार्यवाही, माँगो पर विभागीय निर्देश एवं दावों पर पात्रता के अनुसार आवेदनों का करें निराकरण- सीईओ ज़िला पंचायत

रिपोर्टर@सुनील कुमार चौरसिया

अनूपपुर। 16 सितम्बर 2019 को सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त आवेदनों पर सम्बंधित विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही किया जाना इस सुविधा का मूल है। समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत सरोधन सिंह ने कहा जनता तक सेवाओं के समय से प्रदाय हेतु सीएम हेल्पलाइन जन सुनवाई आपकी सरकार आपके द्वार शिविरों की व्यवस्था की गयी है। जनता को समय से एवं उचित स्तर की सेवा प्रदान कराना हर शासकीय सेवक का दायित्व है। आपने कहा उक्त माध्यमों से प्राप्त आवेदनो में माँग पाए जाने पर यह देखे कि उस सम्बंध में विभागीय निर्देश क्या है उस आधार पर उन्हें निराकृत करें सिर्फ़ माँग है यह कहकर प्रकरण निराकृत करना अनुचित है। आवेदनो में योजनांतर्गत लाभ दावा हेतु पात्रतानुसार प्रकरण का निराकरण करें एवं आवेदक को भी अवगत कराएँ। सीईओ ज़िला पंचायत ने कहा जाँच प्रकरणो में यह पाया गया है कि जाँच दल द्वारा प्रतिवेदनो में शिकायतकर्ता का कथन दर्ज नही रहता। आपने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जाँच प्रतिवेदनो में शिकायतकर्ता का कथन अनिवार्य रूप से संलग्न करें। इस दौरान अपर कलेक्टर बी॰डी॰ सिंह द्वारा सीएम हेल्पलाइन में लम्बित प्रकरणो की विभागवार समीक्षा की गयी एवं आगामी जनअधिकार सम्बंधी विभागों राजस्व, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, कृषि एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को चिन्हित विषयों सम्बंधी प्रकरणो के शत प्रतिशत निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सम्बल योजनांतर्गत हितग्राहियों के सत्यापन कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी। साथ ही उच्च अधिकारियों द्वारा अग्रेषित पत्रों एवं समय सीमा में चिन्हित प्रकरणो पर त्वरित कार्यवाही करने एवं की गयी कार्यवाहियों से नियमित रूप से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन विभागों के ज़िला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button