अनूपपुर

जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक का 12वीं का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम

रिपोर्टर श्रवण उपाध्‍याय

अमरकंटक। जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विज्ञान संकाय के सभी 36 विद्यार्थी तथा वाणिज्य संकाय के सभी 42 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विज्ञान संकाय के 8 तथा वाणीज्य संकाय के 6 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विज्ञान संकाय से प्रथम स्थान रुद्रांश पटेल 97.8 प्रतिशत द्वितीय स्थान सानिया केसरवानी 95.8 प्रतिशत तृतीय प्रिया पटेल 94.4 प्रतिशत, चतुर्थ श्रेयांश मिश्रा 92.4 प्रतिशत एवं पांचवा स्थान निशिका कुशवाहा 92.2 प्रतिशत रहा। वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्रज्ञा पटेल 97.4 प्रतिशत द्वितीय स्थान अजय कुमार सिंह 92.4 प्रतिशत तृतीय स्थान झरना श्रीवास्तव 91.8 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान आस्था मिश्रा 91.2 प्रतिशत एवं पंचम स्थान चेतना सिंह 90.8 प्रतिशत रहा। विषय वार भी परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा है, विषयवार औसतन केमिस्ट्री 93.4 प्रतिशत कंप्यूटर साइंस 88.9 प्रतिशत इकोनॉमिक्स 88.6 प्रतिशत मैथ्स 86.3 प्रतिशत बायोलॉजी 83.9 प्रतिशत बिजनेस स्टडीज 83.2 प्रतिशत, हिंदी 82.2 प्रतिशत, फिजिक्स 78.7 प्रतिशत, इंग्लिश 77.3 प्रतिशत एवं अकाउंटेंसी 72.1 प्रतिशत रहा। इस शानदार परीक्षा परिणाम पर प्राचार्या सुश्री कविता सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों, पालकों एवं शिक्षकों को बधाई दी हैं। साथ ही इस परिणाम पर शिक्षकों डॉ. ए. के. शुक्ला, डी.एस. सेंगर, पी. पांडे, डॉ. ईशान जायसवाल, निशांत दुबे, के. एल. महोबिया, कृष्ण कुमार, श्रीमती दुर्गेश पटेल एवं आर. के. झा. ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई दी हैं। कल्याणिका स्कूल का भी 100 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम रहा। कुल 72 बच्चे रहे कक्षा 12वी में अध्ययनरत्त थे जिनमे से सभी बच्चे पास हुए, 14 बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स पाये है, कल्याणिका स्कूल में सत्या सिंह ने सबसे ज्यादा 96 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के गुरुजनों ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button