छत्तीसगढ़

एसईसीएल में ’’स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन’’

रिपोर्टर@सुनील कुमार चौरसिया

अनूपपुर। केन्द्र सरकार सारे देष में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बनाए रखने हेतु लगातार कार्य कर रही है और समय-समय पर विशेष कार्य योजना द्वारा सफाई के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में केन्द्र सरकार की मंशा के अनुरूप एसईसीएल में भी 11 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2019 तक ’’विशेष स्वच्छता पखवाड़ा’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 12 सितम्बर 2019 को एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन आगन्तुक कक्ष में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा द्वारा निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. झा, निदेशक तकनीकी(संचालन) आर.के. निगम, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना)एम.के.प्रसाद, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन)ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समस्त उपस्थितों को ’’स्वच्छता शपथ’’ दिलाई गई। स्वच्छता शपथ का यह कार्यक्रम मुख्यालय बिलासपुर सहित एसईसीएल के समस्त क्षेत्रों एवं कार्यालयों में भी मनाया गया।

Related Articles

Back to top button