
राजनगर। नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 1 अप्रैल से काम बंद कर दिया गया था। जिससे नगर में सफाई व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई थी। जिसको देखते हुए सफाई कर्मचारियों उनके प्रतिनिधि राजेश कलशा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा के मध्य राजीव गांधी भवन में मौखिक चर्चा की गई जिसमें काम के घंटे, निश्चित वेतन एवं नियत समय पर तनख्वाह डालने पर सहमति बनी जिसके पश्चात सभी कर्मचारियों द्वारा 5 अप्रैल से नगर में सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।