अनूपपुर

गुप्तचर विभाग ने अवैध ई-टिकट के साथ आरोपी किया गिरफ्तार

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। रेलवे टिकट का अवैध रूप से व्यापार करते हुए प्रति टिकट ग्राहको से अवैध वसूली किये जाने के मामले पर रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा के द्वारा आरोपी के कब्जे से डेढ़ लाख रूपए कीमती 166 नग ई-टिकट जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई के संबंध में बताया गया कि बिजुरी नगर स्थित आरसी इंफोकॉम ऑनलाइन वार्ड क्रमांक-09 के संचालक शाहिल रजा पिता तम्जीद 20 वर्ष के दुकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए 166 नग अवैध ई-टिकट जिन्हे आरोपी के द्वारा पर्सनल आईडी से बनाते हुए ग्राहको से कमीशन के रूप में 50-100 रूपए अधिक की वसूली की जा रही थी। जिस पर विभाग के द्वारा आरोपी के कब्जे से ई-टिकट सहित प्रिंटर,मोबाइल तथा 2000 रूपए नगद जब्त करते हुए धारा 143 के तहत् मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक आर पी सिंह, ए सिंह, एस बी प्रसाद, पीके मिश्रा, एसआई अनवर,सीपी मैत्री, एमके मेहता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button