अनूपपुर

पुलिस ने अंधी हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर @देवानंद विश्‍वकर्मा

पति के हत्या कर शव को गढडे खोदकर ढक दिया

अनूपपुर। दिनांक 13.09.2019 को ओमकार सिंह पिता अच्छेलाल गोंड निवासी ग्राम खरसोल थाना करनपठार के परिजनों के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर से उसके गुमशुदगी एवं हत्या कर शव को कहीं गाड़ देने बावत् षिकायत की गई। पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी करनपठार को कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया। थाना करनपठार के प्रभारी द्वारा ग्राम खरसोल में गुमशुदा की पत्नी एवं परिजनों से पूंछतांछ की गई। गुमषुदा के परिजनों के कथनों में विरोधाभाष की स्थिति निर्मित होने पर अत्यंत गहनता एवं मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से पूंछतांछ करने पर यह तथ्य सामने आया की करीब 03 माह पूर्व मृतक ओमकार सिंह का पैसों के बटवारे को लेकर अपनी पत्नी धरमी बाई के साथ विवाद हुआ, विवाद के दौरान चोंट आने से ओमकार सिंह की मृत्यु हो गई। ओमकार सिंह की पत्नी धरमी बाई के द्वारा अपने बड़े लड़के जयपाल सिंह के साथ मिलकर उसको घर के पास गड्ढे में ढका हुआ था। तत्पष्चात पुनः दो माह बाद मृतक को आरोपियों के द्वारा गड्ढे से निकालकर पुनः घर से 100 मीटर दूर स्थित खेत में गडढा खोदकर मिट्टी से ढक दिया गया। पूंछतांछ के दौरान आरोपी के बताये गये स्थान पर शव उत्खनन की कार्यवाही कराते हुए चादर एवं कंकाल जप्त कियें। थाना करनपठार में अपराध क्रमांक 159/19 धारा 302, 201, 34 ताहि. पंजीबद्ध करते हुये मृतक की पत्नी धरमी बाई एवं पुत्र जयपाल सिंह गोंड को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपुपर के द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम में त्वरित कार्यवाही निर्देषित करते हुये, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी करनपठार के टीम द्वारा तत्यपरता से वैज्ञानिक अनुसंधान पद्धति के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिष्चित किया गया है।

Related Articles

Back to top button