अनूपपुर

बबीता को मिला सरगुजा लोकसभा महिला काँग्रेस का प्रभार

चिरमिरी। कोरिया जिले की वरिष्ठ महिला काँग्रेस नेत्री व नगर निगम चिरमिरी की पार्षद बबीता सिंह को सरगुजा लोकसभा महिला काँग्रेस प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। गत दिवस रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला काँग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक राजीव भवन में महिला काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे लोकसभा वार व जिलेवार महिला काँग्रेस प्रभारियों का पुनर्गठन किया गया जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष सह पार्षद नगर निगम चिरमिरी बबीता सिंह को सरगुजा लोकसभा का प्रभारी बनाया गया।
सरगुजा लोकसभा का प्रभार दिए जाने पर महिला नेत्री बबीता सिंह ने छत्तीसगढ़ महिला काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि बतौर सरगुजा लोकसभा महिला काँग्रेस का प्रभार वे निष्ठापूर्वक, क्रियाशीलता से निभायेगी। ग़ौरतलब हैं कि बबीता सिंह कोरिया जिले की तेज़तर्रार महिला काँग्रेस नेत्री होने के साथ साथ कोरिया जिला काँग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष, नगर निगम चिरमिरी पार्षद,एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला काँग्रेस में प्रदेश पदाधिकारी की भूमिका का निर्वहन बख़ूबी कर रही हैं। बबीता के सरगुजा लोकसभा महिला काँग्रेस प्रभारी नियुक्त होने पर चिरमिरी के वरिष्ठ काँग्रेसी सांसद प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, पूर्व महापौर के० डमरू रेड्डी, ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष सुभाष कश्यप, वरिष्ठ काँग्रेसी शंकर राव, महेंद्र सिंह सोलंकी, राकेश श्रीवास्तव, राजगोपाल तिवारी, सुनील ठाकुर, जोशी डे विलियम, आभा सिंह, सोनी चौहान, अनिता, विजेंद्र दास, शुभम ताम्रकार, जितेंद्र समेत अन्य काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है।

Related Articles

Back to top button