नगर में पात्रता पर्ची किया गया वितरित गरीबों को निशुल्क राशन का मिल सके लाभ
रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। नगर में निवास करने वाले वे लोग जिनका नाम गरीबी रेखा में नहीं है किंतु वह गरीब है जिसके लिए नगर परिषद बनगवां के द्वारा सर्वे कराकर ऐसे गरीबों की सूची बनाकर नगर के गरीबों के लिए पात्रता पर्ची बनाई जा रही है। जिससे उनको शासन द्वारा निशुल्क राशन दिया जा सके। जिसके तहत आज मुख्य नगर पदाधिकारी राजेंद्र कुशवाहा द्वारा कुछ लोगों को पात्रता पर्ची वितरित किया गया। जिससे नगर के गरीबों को राशन मिल सके और सभी गरीबों का शासन का लाभ मिले। इसके लिए नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा उन लोगों तक पहुंच कर उनका पात्रता पर्ची बनाया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत सभी हितग्राहियों को राजीव गांधी भवन में सम्मान पत्र एवं प्रमाण पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के प्रभारी विभा तिवारी, रंजीत राठौर, प्रत्यूष सिंह, चेतन कुशवाहा, उमाशंकर कुशवाहा, शमशेर पठान आदि की उपस्थिति में संपन्न होगा।