लाड़ली बहना योजना के तहत पंचायतों में योजना को जमीन पर उतारने का प्रयास

अनूपपुर। जिला समन्वयक अनुभव तिवारी के निर्देशन पर मुख्यमंत्री इंटरशिप योजना के तहत जिले में कार्यरत जन सेवा मित्र आँचल द्विवेदी, निवेदिता द्वारा आवंटित ग्राम पंचायत में 4 अप्रैल को ग्राम पंचायत पोंडी में लाडली बहना योजना की आवेदक महिलाओं के साथ ड्राइंग शीट पर लाडली बहना वृक्ष बनाकर महिला सशक्तिकरण की भावना के साथ आभार प्रकट किया गया है। चित्रकारी के माध्यम से महिलाओं ने मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश की बहनों के समृद्धि, सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों को महिलाओं द्वारा प्रस्तुत प्रयास के माध्यम से दर्शाया गया है। ग्राम पंचायत में उपस्थित बहनों ने कहा कि जैसे हरे भरे पेड़ होते है वैसे हमारे भईया शिवराज सिंह चौहान की वजह से हम जैसे बहने की जीवन भी हरा भरा हो गया। साथ ही जन सेवा मित्रों ने बताया कि लाडली बहना योजना के संबंध में ई-केवाईसी करवाने हेतु महिलाओं का हमारे द्वारा सहयोग किया और योजना की जानकरी दी गई। साथ ही आधार ई-केवाईसी और बैंक पास बुक में डीबीटी कराने की जानकारी दी गई। जिसमें जिला समन्वयक अनुभव तिवारी, अनिल सिंह परिहार एवं ग्राम पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




