
बिजुरी। थाना अंतर्गत 18 सितम्बर को फरियादी रामकुमार त्रिपाठी पिता बृजवासी उर्म 45 वर्ष निवासी कपिल धारा के द्वारा रिपोर्ट किया की 17 सितम्बर की रात्रि मकान के सामने खडी बोलरो जीप सीजी 17 डी 0398 अज्ञात चोर चोरी कर लिया रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 253/19 धारा 379 भारतीय दंड संहिता का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार विवेचना सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद द्विवेदी को दिया गया। विवेचना के दौरान तत्काल विवेचक के द्वारा अपनी टीम पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एसडीओपी कोतमा थाना प्रभारी बिजुरी के कुशल निर्देशन पर मंगला प्रसाद दिवेदी, श्रवण कुमार तिवारी, सुखदेव सिंह को लेकर विवेचना के दौरान आरोपी कमलेश चौधरी पिता सुखीराम चैधरी उम्र 26 वर्ष निवासी मैनटोला बिजुरी से सकती से पूंछतांछ करने पर बताया कि घटना दिनांक को रात्रि लगभग 3 बजे के बीच रामकुमार त्रिपाठी निवासी कपिलधारा काॅलोनी की बोलरो उनके क्र्वाटर के सामने सीजी 17 डी 0398 को पलसर मोटर साइकल साथी ओमप्रकाश उर्फ दददू पिता रोहणी चौधरी निवासी उर्जा नगर तथा अपने स्वयं की मोटर साइकल एमपी 18 एमए 3108 को उपयोग एवं रैकी करते हुए अपने साथी अर्जुन चौधरी पिता कोदू चौधरी निवासी सिलपुर के साथ जाकर बोलरो की कीमत करीब 5 लाख चोरी कर सिलपुर के जंगल में बेचने हेतु खड़ी किए थे जो आरोपी कमलेश के कब्जे से बोलरो जीप तथा बिना नंबर की मोटर साइकल जप्त किया गया तथा उनके साथी ओमप्रकाश से घटना में उपयोग की गई। मोटर साइकल पैसन प्रो कीमती 50 हजार जपत किया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। एक आरोपी अर्जुन चैधरी अभी भी फरार है उसे भी तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाएगा।