अनूपपुर

छठ पर्व को लेकर कोयलांचल क्षेत्र में तैयारियां पूर्ण

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। बिहार एवं उत्तर प्रदेश का महापर्व छठ जो अब पूरे देश में बड़े ही व्यापक पैमाने पर मनाया जाता है जो राजनगर कोयलांचल में ही बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जहां राजनगर कोयलांचल के नगर परिषद बनगवां जोड़ा तालाब राजनगर शिव मंदिर न्यू राजनगर भलमुड़ी, नगर परिषद डूमर कछार में रविनगर नाला, झीमर नगर परिषद डोला के शहर में सेक्टर सी, राम मंदिर रामनगर डोला के तालाब में छठ पर्व मनाया जाता है जो आज नहाए खाए से प्रारंभ होकर 31 तारीख को उगते सूर्य को अर्घ्य देने पर समाप्त होगा इसे लेकर क्षेत्र में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है समस्त छठ घाटों की साफ सफाई कराई गई है तो साज सज्जा भी कराया गया है वही छठ घाटों पर भक्तों को किसी भी बात को लेकर समस्या ना हो इसका भी ध्यान परिषद द्वारा दिया गया है जहां स्वयं परिषद के अध्यक्ष क्रमशः नगर परिषद राजनगर के अध्यक्ष यशवंत सिंह, नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया नगर परिषद डोला के अध्यक्ष रीनू अशोक कोल ने स्वयं घाटों पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया है एवं हर संभव यह प्रयास किया गया कि छठ घाट पूर्ण रूप से साफ हो तालाबों एवं जल स्रोतों में पानी की व्यवस्था हो वही छठ घाट जोड़ा तालाब राजनगर समिति के अध्यक्ष हरिशंकर दुबे उपाध्यक्ष अजीत सिंह कोषाध्यक्ष राजू सिंह एवं पिंटू विनोद वीराना संतोष सिंह बंटी खान अमित सिंह अखंड प्रताप सिंह विक्की आदि लोग अभी भी तैयारी में लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button