अनूपपुर

मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर एवं विधायक को सौपा ज्ञापन

रिपोर्टर@संजीत सोनवानी

राजेन्‍द्रग्राम। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के तत्वावधान में अनूपपुर जिले के राजस्व अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर अनूपपुर चन्द्रमोहन ठाकुर एवं पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को को तीन सूत्रीय मांग को लेकर अनूपपुर पुष्पराजगढ़ जैतहरी कोतमा समेत समूचे जिले भर के अधिकारियों ने जिला मुख्यालय में एकत्रित होकर ज्ञापन सौपे जिसमे मुख्यतः पदोन्नति संसाधन वेतन विसंगति की मांग पर अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए प्रदेश में बैठी कांग्रेस की सरकार का ध्यान आकर्षित कराया गया।
विधायक ने दिया आश्वासन कहा शीघ्र होगी मांग पूरी
पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के बिधायक फुन्देलाल सिंह द्वारा उपस्थित राजस्व अधिकारियों को आश्वस्त किया कि मैं स्वयं इस संबंध में सीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर आप लोगो की मांग को पूरा कराने का प्रयाश करूँगा और यथा संभव प्रयास करूंगा की आप लोगो के सामने आंदोलन की स्थिति निर्मित ना हो
प्रदेश में संवर्गीय अधिकारी दबाव एवं तनाव में
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि आज मध्यप्रदेश के संवर्गीय अधिकारी अत्यधिक तनाव एवं दबाव में है संसाधन के अभाव होने के बावजूद समय सीमा हर कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है राजस्व अधिकारी को दायित्वो में राजस्व के कार्यो के साथ साथ कानून ब्यवस्था कार्यपालिक ड्यूटी दण्डिक कर्तव्‍यों का निर्वहन वरिष्‍ठ के द्वारा सौंपे गये अन्य विभागीय कार्य मे दिनो दिन बढ़ोतरी हो रही है।
आर्थिक बजट के अभाव से जूझ रहे राजस्व अधिकारी
दायित्यों के विपरीत राजस्व अधिकारी आज भी 1971 की स्थापना से भी दयनीय स्थिति में तकनीकी दक्ष मानव संसाधन की कमी उपकरण एवं आर्थिक बजट के अभाव में काम करने को मजबूर है।
संवर्गीय अधिकारियों को दिया जाय पदोन्नति का लाभ
संवर्गीय अधिकारियों के पदोन्नति का रास्ता खोला जाकर सशर्त पदोन्नति किया जाय एवं शीघ्र ही समस्त राजस्व न्यायालयो को संसाधन एवं बजट मुहैया कराया जाय वा बहुप्रतीक्षित वेतन विसंगति की मांग को पूरा कराया जाय।
15 दिवस के भीतर मांग ना मानने पर काम काज बंद
मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने सरकार को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए आगाह किया की अगर 15 दिवस के भीतर हमारी मांगों पर विचार नही किया गया और मांग पूरी नही की गई तो मजबूरन हम सब पूरे प्रदेश भर के राजस्व अधिकारी संघ काम काज बंद कर अपनी जायज मांगो को लेकर प्रदेश व्‍यापी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
मुख्य रूप से उपस्थित
अपर कलेक्टर अनूपपुर व्ही.डी.सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ ऋषि सिंघई, पंकज नयन तिवारी, तहसीलदार कोतमा टी आर नाग, तहसीलदार पुष्पराजगढ़ भावना डेहरिया, तहसीलदार जैतहरी भागीरथी लहरे , हसीलदार अनूपपुर शशांक शेंडे, नायब तहसीलदार नीलेश सिंह नायब, तहशीलदार एवं मनीष शुक्ला सहित अनूपपुर जिले के राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button