अनूपपुर
द मेगामाइंड स्कूल के बच्चों ने अनोखे अंदाज में मनाया बाल दिवस
फैली गंदगी को साफ कर दीया स्वच्छता का संदेश

अनूपपुर। 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में द मेगामाइंड स्कूल अनूपपुर के बच्चों को पिकनिक ले जाकर बाल दिवस मनाया गया। सभी नन्हे बच्चे अपने अभिभावकों के साथ प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेते हुए सुबह 10 बजे सीतापुर स्थित मेला परिसर सोन नदी के पास पहुंचे, बच्चों ने सबसे पहले मंदिर प्रांगड़ एवं एक दिन पूर्व मनाई गई इक्छा नवमी पर अन्य लोगों द्वारा फैलाई गयी गंदगी को साफ किया। उसके पश्चात सभी ने मन भर के बाल दिवस का आनंद लिया, घर वापसी के समय फिर से बच्चों ने अपने आस पास साफ-सफाई कर लोगों को एक छोटा सा संदेश दिया कि हमे अपने आस पास सफाई रखना चाहिए। वहां उपस्थित सभी ने इस कार्य की काफी सराहना की तथा शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।