अनूपपुर

कोयलांचल में नाच रही बावन परी, अफसर का दिख रहा जुआ प्रीत

रिपोर्टर@राजेश सिंह

सत्ता बदलते ही अपराध व अपराधियों का बोल बाला समूचे संभाग में चरम सीमा पर चल रहा है अपराधी अपराध करने में भी जरा सा संकोच नहीं कर रहे है बकायदे प्रशासन से सांठगांठ करके अवैध कार्यो को अंजाम दे रहे है। कोयलांचल क्षेत्र के अमलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुआ अड्डा का संचालन पुलिसिया संरक्षण में दिन-रात चल रहा है लेकिन उस पर कार्यवाही करने की हिमाकत किसी में दिखाई नहीं दे रही है। इस अवैध कारोबार को करने के लिए बताया जाता है पुलिस विभाग के आलाधिकारी अभयदान दिए हुए है जिनके इशारे पर प्रीतम के फेरे में बावन परी फिर रही है।
अनूपपुर। कोयलांचल के अमराडंडी आलम गंज क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से बावन परी का खेल चरम पर है। रोजाना बुढ़ार चचाई, अनूपपुर, अमलाई, धनपुरी,बुढ़ार के अलावा अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र जमुना,कोतमा, राजनगर,बिजुरी तथा ग्रामीण अंचलो से भारी तदात में वाहनो से भर रहे जुआरियों का जट्टा अपनी किस्मत अजमाने उक्त अड्डो में पहुॅच रहा है। जुआरी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और प्रतिदिन लाखों का जुआं संचालित किया जा रहा है जिसमें कोयलांचल के तीन जुआं संचालकों द्वारा नाल वसूली जा रही है। बताया जाता है कि पुलिस प्रषासन की मिलीभगत से जुआं घर बदल दिये जाते हैं लेकिन जुआं खेलने वालों को स्थान की जानकारी रहती है।
तिकड़ी संचालित कर रहा जुआं
बताया जाता है कि कोयलांचल के अमलाई थाना क्षेत्रांतर्गत संचालित हो रहे जुएं के फड़ में तीन संचालक अहम भूमिका निभा रहे है। जिसमें अनूपपुर जिले का एक कोटेदार व धनपुरी क्षेत्र के दो ऐसे व्यक्ति है जोकि पूर्व में जेल की हवा खा चुके है।
सुविधा के साथ खेल का आनंद
इस जुआं फड़ में संभाग क्षेत्र के विभिन्न जिले से आने वाले खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जुआं फड़ में बैठने वाले खिलाड़ियों को बीड़ी, सिगरेट,पान-गुटखा शराब की बोतले उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही बिरयानी की भी व्यवस्था जुआ फड़ संचालक के द्वारा किया जाता है।
राजनैतिक दलो की चुप्पी
ऐसे कोई भी मामला होता है तो राजनैतिक दलो के नेता बरसाती मेढक की तरह टर्र-टर्र करने लगते है,लेकिन इस अवैध कारोबार को लेकर इनके मुंह में दही का थक्का जमा हुआ है। सभी राजनैतिक दल के नेता अपनी-अपनी हिस्सेदारी लेकर आंख-कान बंद किये हुए है वहीं पाई-पाई कमाकर जुआ फड़ में किस्मत अजमाने वाले लोग कंगाल हो रहे है,लेकिन इसकी परवाह किसी भी न तो नेता को और न ही प्रशासन को है।
पे-एटीएम की सुविधा
इस जुआ फड़ की खास बात यह है कि हारने वाले जुआरियों को निराश होने की जरूरत नहीं है उन्हे पे-एटीएम जैसी सुविधा देने के लिए पैसा लेकर सूदखोर खड़े रहते है जो तत्काल उन्हे ब्याज पर जुआ खेलने के लिए पैसा उपलब्ध कराते है और उसके बदले उन लोगों के वाहन से लेकर अन्य कीमती समान गिरवी रख लेते है। ब्याज में पैसा देने वाले लोग अपराधिक प्रवृत्ति के है।
इनका कहना है
आप लिखित में शिकायत कर दीजिए, मैं दिखवा लेता हूं।
एस.पी. सिंह
आईजी, शहडोल जोन

Related Articles

Back to top button