
राजनगर। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत राजनगर उप क्षेत्र के झिरिया खदान में कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ काॅलरी प्रबंधन द्वारा लिंग भेद के आधार पर भेदभाव करने के कारण महिला कर्मचारियों द्वारा खान प्रबंधक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया महिलाओं ने बताया कि काॅलरी प्रबंधन द्वारा हम लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है। सभी लोगों को रविवार को ड्यूटी दिया जाता है। जब भी हम लोगों की ड्यूटी रविवार को बंद कर दिया जाता है जो पूर्ण रूप से असंवैधानिक है। जिसे लेकर हम लोग आज खान रौंद कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन में बैठे हैं। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए कालरी प्रबंधन द्वारा उप क्षेत्रीय कार्यालय में चर्चा करने के लिए शाम तक का समय मांगा गया जिसके पश्चात महिलाएं धरना प्रदर्शन से उठ गई वहीं उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांग नहीं पूरी की गई तो अब आगे फिर धरने पर बैठे के साथ-साथ अन्य आंदोलन करेंगे इस अवसर पर एचएमएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष असरार अहमद सिद्धकी ,उपेंद्र सिंह, अरविंद सिंह परिहार, श्री शिवहरे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।