Breaking News

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा चित्रगुप्त पूजन का किया गया कार्यक्रम

बुजुर्गों और युवा प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

अनूपपुर. ‌अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अनूपपुर के द्वारा गत दिनों अभिनंदन क्लब राजनगर हसदेव क्षेत्र में चित्रगुप्त पूजन एवं कलाम दावत पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के कायस्थ समाज परिवार के लोग एकत्र हुए और सभी लोगों ने मिलकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनीत श्रीवास्तव महाप्रबंधक संचालन जमुना कोतमा क्षेत्र,
कार्यक्रम की अध्यक्षा सुनील निगम अध्यक्ष अनूपपुर इकाई द्वार की गई । कार्यक्रम मे जे पी श्रीवास्तव ,लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव ,श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव ,शरद श्रीवास्तव, राहुल श्रीवतस्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में उपस्थित कायस्थ समाज के पुरुष महिला एवं बच्चे सभी लोगों ने मिलकर एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर अपनी कला का प्रदर्शन किया और समाज को एक सूत्र में पिरोने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनीत श्रीवास्तव महाप्रबंधक संचालन एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के द्वारा समाज के उपस्थित सभी लोगों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि कायस्थ समाज देश और समाज के अंदर हमेशा बढ़-चढ़कर कार्य किया है सामाजिक सरोकार से जुड़े हर पहलुओं पर कायस्थ समाज के लोग चिंता करते हैं समाज के लोगों की प्रगति तभी हो सकती है जब वह संगठित होकर अपनी आवाज को उठाते रहेंगे वह चाहे समाज से जुड़ा हुआ मुद्दा हो या सामाजिक मुद्दा हो कायस्थ समाज के हर व्यक्ति को अपने अपने स्थान पर अपनी अपनी प्रतिभा के माध्यम से देश और समाज के अंदर बेहतर तरीके से प्रस्तुत करना होगा। जिससे कि कायस्थ समाज देश और समाज के अंदर अपनी एक अमिट छाप छोड़ सके। इस दौरान नवनीत श्रीवास्तव महाप्रबंधक के द्वारा बुजुर्गों एवं बच्चों के द्वारा कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया गया। और कायस्थ समाज को संगठित होकर देश समाज के उत्थान के लिए काम करने की अपेक्षा की।

Related Articles

Back to top button