अनूपपुर

नेताओं की आपसी गुटबाजी से तहसीलदार की बल्ले-बल्ले

न.पा.कर्मचारियों से तहसीलदार श्रमिक नगर में करा रहे पाइप लाइन कार्य

संतोश चौरसिया

बदरा-जमुना। नगर पालिका परिषद् में कुछ दिनों पर नेतागण अपने अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ी जा रही थी कुछ समय उपरांत ही नगर पालिका में कोतमा एस डी एम, तहसीलदार ,नागरीय प्रशासन आयुक्त शहडोल भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों पक्षों पर आपसी सहमति ना बन सकी, नेतागणों को ना विकास की चिंता ना नगर आम जनता की ,कुछ नेताओ की मात्र नज़र नगर पालिका परिषद रखे लाखों करोड़ों रुपए पर है ,शाम होने तक वह लड़ाई थाने तक पहुंच गई और दोनों गुटों में एक-दूसरे के विरुद्ध जमकर नारेबाजी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए थाना परिषद के अंदर दोनों गुटों में गाली गलौज व मारपीट होने लगी थाना परिषद के बाहर लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए कानून व्यवस्था बिगड़ता देखकर थाना प्रभारी बिजली ने लाठीचार्ज करने का निर्देशित किया गया ।कुछ ही दिनों उपरांत नगर पालिका बिजुरी के सी एम ओ सुश्री कमला कोल व अध्यक्ष पर मुकदमे कायम करा दिए गए। और जिला कलेक्टर महोदय ने 17 नवम्बर 2019 को नगर पालिका बिजुरी सी एम ओ की जिम्मेदारी कोतमा तहसीलदार पंकज नयन तिवारी को दे दी गई तहसीलदार महोदय को जिम्मेदारी मिलने के बाद एक सप्ताह में दो दिन ही मात्र अपना दर्शन एक दो घण्टों के लिए नगर पालिका परिषद् में दे कर लापता हो जाते हैं जिससे नगरपालिका में जरूरी से जरूरी काम भी बाधित हो रहे हैं आम जनता को दोनों ओर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एक को नगर पालिका परिषद बिजुरी में दूसरी ओर कोतमा तहसील में, आपसी खींच तान के चक्कर में आम जनता को नगर में मूलभूत सुविधा पानी सही ढंग से समय पर सप्लाई तक टैंकरों से नहीं हो रही है किसी को आम जनता की समस्याओं की चिंता नहीं यदि बिजुरी नगर की आम जनता को इसी प्रकार का कार्य व किसी प्रकार के दस्तावेजों में हस्ताक्षर सीएमओ से कराने की जरूरत पड़ जाए तो उन्हें 1 सप्ताह तहसीलदार साहब का वेट करें या फिर बिजुरी से आकर कोतमा तहसील कार्यालय में जाकर अपना कार्य कराएं ।आखिर ऐसी लड़ाई में जनता को क्या लाभ आज जनता पीस रही नुकसान मात्र आम जनता का आज हो रहा और भला यदि किसी का हो रहा है तो वह राजनेताओ का या फिर सी एम ओ के पद पर विराजमान अधिकारी महोदय । कोतमा तहसीलदार पंकज नैन तिवारी को 17 नवंबर2019 से मुख्य नगरपालिका अधिकारी पदभार सौंपा गया तब से आम जनता को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन साहब के बल्ले बल्ले हो गई है साहब अपने ओहदे और दो दो पदों में विराजमान होकर जमकर व्यक्तिगत लाभ लेने के प्रयास किए जा रहे हैं। जमुना कोतमा तहसीलदार एवं बिजली मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद में बैठे पंकज नयन तिवारी इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर हैं श्रमिक नगर बदरा डबल स्टोरी स्टॉप कॉलोनी में कॉलरी मकान में निवास कर रहे हैं जब सहाब के स्वयं के निवास मकान पर पानी सप्लाई जैसी कोई समस्या होती है तो श्रमिक से लगभग 25 किलोमीटर दूरी से बिजुरी नगर पालिका से गैर नियम मापदंडों के विरुद्ध कार्य करते हुए फोर व्हीलर वाहन बिजुरी नगर पालिका का एंव लगभग 4 से 5 नगर पालिका कर्मचारी सहित 12 से 15 नई पाइपलाइन एवं अन्य पाइप सप्लाई सामग्री लेकर साहब अपने घर का कार्य कराए जा रहे थे और इसकी जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह तक को देना उचित नहीं समझा। जैसे ही इस बात की खबर मीडिया को पता चली मौके स्थल में मीडियाकर्मियों को देखते ही तहसीलदार महोदय ने पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए नगर पालिका के एक कर्मचारी राम बिहारी पयासी पर ही तहसीलदार महोदय ने अपने घर श्रमिक नगर बदरा पर बिजुरी से 4 कर्मचारी ,चार चक्का वाहन ,नई पाइप लाइन व अन्य सामग्री भेजने आरोप लगा दिया जब नियम मापदंड उपदेश देने वाले ही नियम मापदंड खुले आम तोड़ने लगे पालन न करें तो फिर भगवान ही मालिक है इस पूरे मामले में अधिवक्ता त्रिवेणी शंकर तिवारी ने घटना की घोर निंदा की है और कहा है कि पद का दुरुपयोग करना सरासर गलत है

इनका कहना है

मेरे घर पर पानी सप्लाई होने में दिक्कत हो रही थी तो मैंने बिजुरी नगर पालिका से एक कर्मचारी को दो पहिया वाहन से भेजने के लिए कहा था पालिका के एक बाबू गलती के चलते मेरे निवास घर बदरा में चार नगर पालिका कर्मचारी ,चार चक्के वाहन में नई पाइप लाइन भी भेज दिया गया जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी ।

पंकज नयन तिवारी
तहसीलदार,कोतमा

************************
मुझे उपरोक्त मामले की किसी प्रकार की जानकारी नहीं है तहसीलदार महोदय के घर बदरा पर किसके कहने से नगर पालिका कर्मचारी वाहन व नई पाइप लाइन भेजी गई थी निश्चित ही यह बात पी आई सी की बैठक में पार्षदों के समक्ष रखी जाएगी

पुरुषोत्तम सिंह
अध्यक्ष, नगर पालिका बिजुरी

Related Articles

Back to top button