Breaking News
20 एवं 21 जुलाई को भालूमाडा में आयोजित होगी विशाल दंगल
विभिन्न प्रदेशों के पहलवान उतरेंगे मैदान में

अनूपपुर। नगर पालिका परिषद पसान के भालूमाडा में 20 एवं 21 जुलाई 2025 को आयोजित हो रहे दंगल में विभिन्न प्रदेशों के पहलवान पहुंच रहे हैं इस दंगल का आयोजन नगर पालिका परिषद पसान के द्वारा किया जा रहा है नगर पालिका पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह ने बताया कि आयोजित होने वाले विशाल दंगल में उत्तर प्रदेश,दिल्ली,हरियाणा,बिहार,झारखंड, छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश की टीमों का दंगल/कुश्ती महिला/पुरुष के पहलवानों आमंत्रित किया गया है।नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि रामलीला मैदान भालूमाड़ा में दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाले दंगल में सभी लोग पहुंचकर पहलवानों का उत्साह आवर्धन करें और दंगल का भरपूर आनंद उठाएं।