
राजनगर। मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले कामरेड मारकंडेय सिंह की आठवीं पुण्यतिथि भगत सिंह चौक राज नगर में मनाई गई जहां पर बतौर मुख्य अतिथि एटक के केंद्रीय महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह उपस्थित थे तो विशेष अतिथि के रूप में महामंत्री कन्हैया सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह उपाध्यक्ष धनंजय सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र सिंह पूर्व अपर कलेक्टर रमेश सिंह मुख्य महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र यू टी कंजरकर इंटक के महामंत्री जय प्रकाश श्रीवास्तव बीएमएस के अशोक माली सीटू से रामू यादव सभी क्षेत्रों के अध्यक्ष महासचिव एवं क्षेत्र के विभिन्न इकाइयों से एटाकके कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा कामरेड मारकंडेय सिंह के भाई बब्बन सिंह पुत्र अजीत सिंह सहित अन्य जनमानसउपस्थित थे जहां उपस्थित लोगों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। जहां उपस्थित अतिथियों ने कहा कि कामरेड मारकंडे सिंह मजदूरों एवं क्षेत्र के विकास में जो योगदान दिया है उसे योगदान को हम भुला नहीं सकते वह हमेशा दलगत राजनीति से उठकर मजदूरों की हित की बात करते थे यही कारण था कि न केवल एटक की सभी श्रम संघ के सदस्य उनका सम्मान करते थे वही क्षेत्रीय महामंत्री कामरेड कन्हैया सिंह ने कहा कि वह मजदूरों के मसीहा थे जिन की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता फिर भी उनकी पुण्यतिथि के दिन हम सभी लोग इसी आशा से इकट्ठा होता है कि हम में से कोई उनके जैसा निकल कर आ जाए इस अवसर पर विजय सिंह संजय सिंह नवीन खान शिवेंद्र बहादुर सिंह मणि तिवारी बृजभूषण सिंह शहीद एटक के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।