
राजनगर। नगर में स्थापित विवेकानंद कन्वेंट स्कूल में बनने वाले अतिरिक्त भवन का एटक के क्षेत्रीय महामंत्री कामरेड कन्हैया सिंह नगर परिषद राजनगर के अध्यक्ष यशवंत सिंह, नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने निर्माण होने वाले अतरिक्त भवन का भूमि पूजन किया। जहा पर कामरेड कन्हैया सिंह ने कहा की विद्यालय द्वारा क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा दी जाती है जहां पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए भवन का निर्माण कर और उच्च शिक्षा क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर नगर परिषद राजनगर के उपाध्यक्ष धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना, हरगोविंद सिंह डी एस बोस विद्यालय के डायरेक्टर नरेंद्र देवांगन दिनेश चतुर्वेदी प्रवीण पांडे सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अन्य जन उपस्थित थे।