छत्तीसगढ़

बी आर रत्नाकर अजाक्स जिला शाखा के अध्यक्ष बने

शनि सूर्यवंशी
जांजगीर चम्पा- अनुसूचित जाति प्राधिकरण का बैठक मंगल भवन विवेकानंद मार्ग जांजगीर में छत्तीसगढ़ अजाक्स जिला शाखा जांजगीर चम्पा के अध्यक्ष के चुनाव के संबंध में आवश्यक शससमेलन रखा गया था ।जिसमें प्रांतीय पदाधिकारी एवं जांजगीर चम्पा जिले के सभी विकासखंड के अजाक्स साथी उपस्थित थे वही संघ के द्वारा सभी के सहमति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा कर संघ द्वारा सर्वसहमति से बी आर रत्नाकर प्राचार्य शासकीय उच्च्तर माध्यमिक शाला केरा को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स जांजगीर का अध्यक्ष चुना गया ।
वही कार्यक्रम में अध्यक्ष को संघ द्वारा बुके माला से स्वागत कर बधाई दिया गया
वही बैठक में पी एल महिपाल प्रांतीय महासचिव सहसंयोजक संभागीय डॉ अमित मिरी प्रांतीय पद्दधीकारी पी एल रत्नाकर मनमोहन सिंह गोंड के आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को सम्पन किया गया।
जिसमें संघ के लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button