Breaking News

भारतीय किसान संघ प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई बैठक

किसानों की समस्याओं के निराकरण के साथ मदद का प्रशासन ने दिया भरोसा

अनूपपुर । किसानों से जुड़ी हुई तमाम समस्याओं और उनके समाधान तथा लंबे समय से किसानों की चली आ रही मांग को लेकर 29 मार्च 2023 को किसानों और शहडोल कलेक्टर तथा प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक आयोजित हुई जिसमें किसानों के प्रति संवेदनशील शहडोल कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किसानों की समस्याओं को जहां सुना गया तो वही मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान कर किसानों को राहत प्रदान करने का कार्य शहडोल संभाग के जिला मुख्यालय के कलेक्टर एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया । बैठक में भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री संभागीय अध्यक्ष संभागीय संयोजक जिला अध्यक्ष तथा प्रतिनिधियों एवम जिला प्रशासन के कृषि , उद्यानिकी , सहकारिता , पशुपालन , मत्स्य , नागरिक आपूर्ति , बैंक , वन , विद्युत , आदिवासी विकास , जल संसाधन विभाग के जिला अधिकारियों के साथ किसान संवाद बैठक , कलेक्ट्रेट के विराट सभागार में आयोजित हुई।
जिसमे किसानों की खेती बाड़ी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों ने गंभीरता से सुनते हुए , अन्नदाता किसानों के कई समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया और अन्य मामलों में किसानों की मदद करने का भरोसा प्रशासन द्वारा दिया गया ।
संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय , आर एन चौधरी अनुविभागीय अधिकारी वन , सुशील सेन खाद्य विभाग , श्यामधर मिश्र कनिष्ठ अभियंता विद्युत , विक्रम कलमे उद्यानिकी , सी पी एस भदौरिया उपयुक्त सहकारिता , ए एल गुप्ता सहकारिता निरीक्षक अपने अपने विभागों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों ने किसानों के कुछ समस्याओं को सभागार में ही निराकरण किया गया ।
संभाग शहडोल जिला कलेक्ट्रेट विराट सभागार में उपस्थित रहे सभी पदाधिकारी प्रांतीय एवं संभागी कार्यकर्ता एवं जिला के जिला अध्यक्ष मंत्री उपाध्यक्ष जिला संयोजक जिला संयोजिका तहसील अध्यक्ष के गरिमामय उपस्थिति में कलेक्टर को सम्मान स्वरूप किसानों की शान हल(नागर) भेंट के रूप मे दिया गया
अन्नदाता किसानों के द्वारा गेहूं का गुलदस्ता एवं स्वनिर्मित जैविक खाद भी भेंट कर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर प्रांत मंत्री होरीलाल जैसवाल , संभागीय अध्यक्ष एल पी बबलू पंडित , संभागीय संयोजक रमेश लाल केवट. kc प्रिया. जिला मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र चौधरी, विजय गुप्ता सुशील पंडित तहसील अध्यक्ष गोहपारू शहडोल और अनूपपुर जिले से 45 किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिसमे मातृशक्ति गीता वर्मा , सीमा यादव , रेखा,दुर्गा विश्वकर्मा , एवं भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button