
अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ. सुभाष कुमार जैन के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत निगवानी, तहसील कोतमा, अनूपपुर एवं ग्राम पंचायत उरतान, तहसील कोतमा, जिला अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में भू-भास्कार यादव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर एवं जीतेन्द्र मोहन धुर्वे जिला विधिक सहायता अधिकारी अनूपपुर उपस्थित रहेे। शिविर के दौरान भू-भास्कर यादव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पास्को अधिनियम, माॅबलिंचिंग, यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी एवं शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39ए के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया, उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की संचालित योजनाओं नि:शुल्क विधिक सहायता के संबंध में बताया। उन्होंने मध्यस्थता एवं लोक अदालत के संबंध में भी प्रकाश डाला। विधिक साक्षरता शिविर में सरपंच, सचिव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से ऋषि पाण्डेय, दीपक डहेरिया, अंकित रिछारिया, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।