कोयलांचल क्षेत्र के मनोज विदेश में होंगे सम्मानित

अनूपपुर/राजनगर। शासकीय महाविद्यालय गाड़ासरई, डिंडोरी के हिंदी विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार जायसवाल का चयन अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक शिरोमणि सम्मान 2023 के लिए हुआ है। यह सम्मान उन्हें मालदीव में आयोजित अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान, नई दिल्ली एवं बेस्ट एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह के कार्यक्रम में दिया जाएगा
यह सम्मान उनके विभिन्न साहित्यिक, शैक्षिक एवं सामाजिक योगदान के लिए दिया जाएगा
गौरतलब हो कि साहित्य के क्षेत्र में उनके द्वारा भूख, गरीबी, समय, ग्रामीण शहरी परिवेश, कन्या भ्रूण हत्या जैसे गंभीर विषय पर आधारित कविताओं के साथ विभिन्न पुस्तकों में आलेख प्रकाशित हो चुका है। अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर उनके पिता श्री बुद्धसेन जायसवाल के सहयोग और माता श्रीमती मुन्नी बाई जायसवाल के आशीर्वाद के साथ ही मित्र मंडली के युवा नेता/समाजसेवी अमित सेनगुप्ता सहित कुलजीत जायसवाल, राजेश केवट, सिंपू शर्मा, साईं, संतोष यादव, समारू, दीपक गुप्ता, नीरज दुबे, सूरज साहू, गोल्डी विल्सन, आनंद मिश्रा, रवि अवस्थी, प्रमोद, आलोक, लक्ष्मण, समेत कई शुभ चिंतकों प्रियजनों ने शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित किया है।