आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पोषण आहार पहुँचा नौनिहालों के सुरक्षा चक्र को कर रही हैं सुदृढ़
रिपोर्टर@देवानंद विश्वकर्मा

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से लड़ाई में प्रशासन, समाजसेवियों के साथ आमजन सारी हिदायतों का अनुपालन कर सक्रिय प्रयास कर रहे हैं। आमजनो को विभिन्न अत्यावश्यक जरूरतों हेतु भी कम से कम बाहर निकलना पड़े इस हेतु घर पहुँच सेवा (होम डिलीवरी) को भी जिला प्रशासन द्वारा सतत रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नौनिहालों को पोषण आहार उनके घरों में भी उपलब्ध कराकर उनके सुरक्षा घेरे को और सुदृढ़ किया जा रहा है। इन विषम परिस्थितियों में भी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका इस जिम्मेदारी का पूरी तत्परता एवं मनोयोग से निर्वहन कर रही हैं। पोषण आहार के रूप में दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों लड्डू, पंजीरी आदि के निर्माण एवं वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग मानको का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण आहार वितरण के दौरान बच्चों एवं उनके अभिभावको को कोरोना संक्रमण से संरक्षण हेतु बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देकर, अपेक्षित सावधानियाँ बरतने की समझाइश भी दी जा रही है। इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य जाँच में भी स्वास्थ्य दल को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा है कि इन विषम परिस्थितियों में यह आवश्यक है कि सभी नागरिक प्रशासन को सतत रूप से सहयोग प्रदान करें एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक एहतियात बरतें।