सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का मानवीय आधार पर निराकरण हो-अध्यक्ष श्री करोसिया
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट में ली समीक्षा बैठक

अनूपपुर। सफाई कर्मचारियों के स्वत्वों तथा समस्याओं का मानवीय आधार पर निराकरण समय पर हो। उनके नियुक्ति, मानदेय, अनुकम्पा नियुक्ति, रिक्त पदों की पूर्ति, पेंशन, पीएफ, ईएसआई का निराकरण कर लाभान्वित किया जाए। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री प्रताप करोसिया ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित सफाई कर्मचारियों के कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक में व्यक्त किए। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे, एसडीएम अनूपपुर तथा जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती दीपशिखा भगत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, सफाई कर्मचारियों के दो प्रतिनिधि सहित जिले के नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री प्रताप करोसिया ने जिले के नगरीय निकायों के द्वारा सफाई कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा हितलाभ के संबंध में समीक्षा करते हुए रिक्त पदों की पूर्ति करने और वरीयता क्रम में रिक्त पद के विरूद्ध विनियमित कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से स्वच्छता का कार्य कर रहे कर्मचारियों के नियमित होने से उनके परिवार को भी लाभ प्राप्त होगा। अध्यक्ष ने ईपीएफ, एनपीएस कटौत्रे की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लंबित मानदेय वेतन का भुगतान भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के पारिवारिक उत्सव के लिए स्थान चिन्हित कर सामुदायिक भवन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवनों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखा जाए। बैठक में जनजातीय कार्य विभाग तथा पुलिस थाना में कार्यरत अंशकालिक स्वच्छकों के पारिश्रमिक भुगतान की जानकारी लेते हुए पीएफ का लाभ देने को कहा। बैठक में अस्वच्छ धंधों में लगे लोगों के लिए आवासीय विद्यालय तथा महर्षि प्रतिभावान छात्र कल्याण योजना व अन्त्यावसायी वित्त निगम के योजना से अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को वाहनों के लिए प्रकरण बनाकर बैंकर्स के माध्यम से लाभान्वित करने की बात कही। अध्यक्ष श्री करोसिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए सामुदायिक स्वच्छता परिसर में गांव की ही अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं का स्वसहायता समूह के माध्यम से संचालन सुनिश्चित किया जाए। जिससे उन्हें हितलाभ प्राप्त होगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आउटसोर्स से कार्यरत स्वच्छकों के नियमित पारिश्रमिक भुगतान की समीक्षा की गई तथा सफाई कामगारों से 8 घंटे के निर्धारित समय अवधि की ड्यिूटी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कामगारों के हित संवर्धन के लिए उनकी समस्याओं के संबंध में प्रत्येक तीन माह में समीक्षा के निर्देश दिए। अध्यक्ष श्री करोसिया ने विनियमित सफाई कामगारों के सेवाकाल में मृत्यु की स्थिति में उनके प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर शासन निर्देशानुसार स्वत्वों का भुगतान कर मानवीय आधार पर कार्यवाही करने की बात कही। इस अवसर पर सफाई कामगारों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी बात रखी। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने जिले के सफाई कामगारों को दी जाने वाली सुविधाओं और उनके समय पर स्थापना एवं लेखा संबंधी कार्य तथा शासकीय योजनाओं के हितलाभ दिए जाने के संबंध में बैठक में हुई चर्चा के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही। मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर ने जिले के नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई कामगारों के संबंध में विस्तार से जानकारी रखी।