कोयलांचल क्षेत्र में आदिशक्ति माॅं जगदम्बा प्रतिमाएं होगीें स्थापित
रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

पंडालो की तैयारियां पूर्ण
राजनगर। रविनगर सहित पूरे कोयलांचल में आदिशक्ति मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जिस हेतु पंडाल सर्च कर तैयार हो गए हैं। वहीं जहां शुरुआती दिन से प्रतिमा रखनी है वहां सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं और जहां छठे दिन से से रखनी है वहां तैयारी की जा रही है वही विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी रवि नगर में जय माता समिति द्वारा श्री दुर्गा पूजा एवं काली पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा। इस बार भी विशेष रुप से पूजा अर्चना की जा रही है। जहां पर प्रथम दिवस पूजा की शुरुआत शाम 4 बजे जल यात्रा के साथ की जाएगी जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में रामनगर उप क्षेत्रीय प्रबंधक ए.एन. नायक उपस्थित रहेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच श्रीमती गीता देवी उपस्थित रहेंगी। जहां पर अतिथि के रूप में विभूति राय सवेरिया इंजीनियर रामनगर कन्हैया मिश्रा खान प्रबंधक झरिया, विनोद बी सुरक्षा अधिकारी झरिया माइंस सुमित सैनी कार्मिक प्रबंधक रामनगर बैजनाथ प्रजापति थाना प्रभारी रामनगर, रजनीश शुक्ला सचिव ग्राम पंचायत डूमरकछार के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।