अनूपपुर

विधायक ने किया व्यवसाय प्रशिक्षण का उद्धाटन

रिपोर्टर @ समर बहादुर सिंह

राजनगर। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण के तहत ग्राम पंचायत डोला के राम जानकी मंदिर नगर में स्वर्गीय कुलदीप पांडे व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया जहां पर बतौर मुख्य अतिथि कोतमा विधायक सुनील श्राफ उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप उपक्षेत्रीय प्रबंधक मिराज अहमद, खान प्रबंधक दीपक बंटी या ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर दुबे एवं पूर्व जनपद सदस्य एवं समाजसेवी गुड्डी पांडे उपसरपंच विकास पांडे उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति में प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कुसमा विधायक सुनील सराफ ने कहा आज के समय में शिक्षा व्यवसाय का केंद्र बन गया है किंतु जैसा कि हमें पता चला है उक्त संस्था द्वारा क्षेत्र के गरीब एवं असहाय लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य यह संस्था संचालित की जाती है इसका उद्देश्य गरीब छात्रों का विकास करना होता है इसलिए इस संस्था के विकास के लिए हम से जो भी मदद होगी हम करेंगे एवं हम क्षेत्र के युवाओं से चाहे की वह इस संस्था का भरपूर उपयोग कर अपने जीवन की सफल बनाएं। गौरतलब हो कि उक्त प्रशिक्षण केंद्र में कंप्यूटर के अलावा सिलाई, कढ़ाई एवं बुनाई के साथ-साथ अन्य प्रशिक्षण भी युवक-युवतियों को दिया जाएगा इस अवसर पर व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर मुन्ना पांडे, समाजसेवी राकेश पांडे, कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष गिरिजेश श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि जगदीश पटेल, अशोक जेठानी, अशोक दुबे सेक्टर अध्यक्ष राहुल सिंह अश्वनी यादव आकाश गुप्ता उपेंद्र पांडे धर्मेंद्र पांडे बबलू पांडे एवं शिक्षक संजीव प्रजापति राजू सहित आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Close