छत्तीसगढ़

दौलतराम महाविद्यालय में एनएसएस द्वारा पौधरोपण किया गया

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार/कसडोल। स्व. दौलतराम शर्मा शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में शनिवार की सुबह महाविद्यालय परिसर में एन.एस.एस. इकाई के स्वयं सेवकों एवं महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर डॉ.एच.के.एस. गजेंद्र, डॉ. खुर्शीद खान, रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी बी.एस. विशाल, के.के. देवांगन, आर.सी.जोशी एवं महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहें। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र एंव छात्राओं को पौधारोपण के महत्व को बताया गया। इसके अलावा पौधा से प्रकृति और पर्यावरण में होने वाले फायदों को भी विस्तार से समझाया। पौधारोपण में करंज, गुलमोहर, पेल्ट्राफार्म, शीशम, खम्हार, सिंदूर, नीम, शिशु, करौंदा, नींबू, पपीता, छातिम सहित अन्य किस्म के पौधे रोपे गए। वही पौधारोपण के दौरान एन.एस.एस. ईकाई के स्वयं सेवकों में दुष्यंत साहू, धर्मेंद्र पैकरा, मनोज पाठक, सुनील जांगड़े, रीना, छमिला, मोविना, रत्ना, टिकेश्वर सहित अन्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button