अनूपपुर

हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

हिन्दी हमारी पहचान, राष्ट्र का गौरव-श्री तिवारी

अनूपपुर। हिन्दी हमारी भाषा हमारा पहचान और राष्ट्र का गोरम आजादी की लड़ाई में सभी बोलियों भाषाओं के अवदान के साथ हिन्दी की शीर्ष भूमिका रही। उक्त आशय के विचार प्रो. परमानंद तिवारी प्राचार्य शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर ने हिन्दी पखवाड़ा 14 सितम्बर से 29 सितम्बर 2019 के समापन अवसर व्यक्त किए आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.डी.पी.शामें प्रभारी प्राचार्य शा. महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ ने कहा कि भाषाएं जोड़ने का कार्य करती है इस सन्दर्भ में कहना समीचीन है भाषा में ही हमें पहचान दी है। डॉ. जे.के. संत ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में भाषा की संवाद गीत कविताएं एवं लोक प्रस्तुतिया भी हुई। कार्यक्रम में भाषा की संवाद गीत कविताएं एवं लोक प्रस्तुतियां भी हुई। अनुराधा तिवारी, ऊषा पटेल, संजना शर्मा, आकांक्षा तिवारी, कृष्णपाल सिंह, रिंकी महरा, मीनाक्षी, साक्षी, टिंकल भोजवानी, पायल, प्रिया सोनी, रोशनी जायसवाल, श्रुति शिवहरे, आकाश तिवारी आदि छात्र-छात्राओं ने हिन्दी पखवाड़ा समापन के अवसर पर अपने विचार रखे। यही छात्र-छात्राएं विभिन्न विधा, एकल गायन, मेंहदी, रंगोली, एकल नृत्य आदि में जिला युवा उत्सव हेतु चुने गए हैं, जो 05 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। महाविद्यालय के सभी उक्त छात्र-छात्राओं की भूमिका सराहनीय रही है।

Related Articles

Back to top button