Breaking News

कलेक्टर ने राजस्व सेवाओं तथा सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण करने पटवारियों को दिए निर्देश

अनूपपुर। राजस्व सेवाओं के तहत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन तथा अन्य राजस्व सेवाओं का शत-प्रतिशत सकारात्मक व संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कर आवेदकों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने विकासखण्डवार पटवारियों की बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा हल्का पटवारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने पटवारियों को नामांतरण व बंटवारा के 6 माह के ऊपर के प्रकरण, सीमांकन के तीन माह के ऊपर के प्रकरण को प्राथमिकता में लेकर निराकृत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हल्का पटवारी आवेदकों को आवेदन के ऑनलाईन प्लेटफार्म की जानकारी देते हुए प्रकरणों को दर्ज कराने तथा उसके निराकरण के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में लंबित सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लंबित सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण आगामी 3 दिवस में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पटवारियों को कार्य में गलती और लापरवाही प्रदर्शित होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button