केंद्रीय विद्यालय एसईसीएल झगराखंड में जी-20 जनभागीदारी गतिविधियों का समापन

झगराखंड। केंद्रीय विद्यालय एसईसीएल झगराखंड में 15 जून को बुनियादी साक्षरता एवं अंक ज्ञान पर 15 दिवसीय जनभागीदारी गतिविधियों का आयोजन एल पी नामितअध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि महोदय ने केंद्रीय विद्यालय झगराखंड द्वारा आयोजित जी-20 ए राष्ट्रीय शिक्षा नितिए एफएलएन से सम्बंधित कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की। अपने संबोधन में प्राचार्य श्रीवायण् केण् सोलंकी ने बताया किनई शिक्षा नीति के अनुपालन में विद्यालय के साथ साथ विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की प्रभावी भूमिका हैए उन्होंने यह भी बताया किभारत का जी.20 देशों के विभिन्न आयोजनों में नेतृत्व करते हुए शामिल होना वसुधैव कुटुंबकम की हमारी परंपरा की अभिव्यक्ति है। उन्होंने जी.20 देशों के कार्य समूह की पुणेए बैंगलोर एवं वाराणसी में होने वाली बैठकों तथा जी 20 देशों द्वारा शिक्षा जैसे विषय को प्रमुखता देने की बात बताई। अपने संबोधन में प्राचार्य ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी तत्परव भरपूर सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। शिक्षक दीपक कुमार श्रीवास ने 15 दिनों तक आयोजित विभिन्न गतिविधियों का पीपीटी के माध्यम से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा प्राचार्य महोदय द्वारा इ.सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के विभिन्न विद्यार्थियों ने भागीदारी की। धर्मेन्द्र कुमार हिन्दी शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक एण्एण् सिद्दीकी ने कार्यक्रम का संचालन किया। वरिष्ठ शिक्षक मनीष कुमार गौतम ने धन्यवाद ज्ञापन किया। केंद्रीय विद्यालय में जनभागीदारी गतिविधियों के अंतर्गत देश में बुनियादी साक्षरता व अंक ज्ञान के संबंध में अनेक उपयोगी सत्रों तथा रंगोलीए कविताए निबंध लेखनए कहानीए प्रश्नोत्तरीए वाद विवादए एकल नृत्यए चित्रकला आदि गतिविधियों का व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।