जैतहरी क्षेत्र में जंगली हाथियों का विचरण
जिला प्रशासन ने की ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील

अनूपपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र की सीमा से अनूपपुर जिले के वन परीक्षेत्र जैतहरी के वेंकटनगर बीट के जंगल में 5 हाथियों के विचरण की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल ही मौके पर अधिकारियों द्वारा जायजा लिया गया जिला प्रशासन द्वारा आसपास के ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है जंगल में हाथियों के विचरण पर वन विभाग द्वारा मुनादी कराने के साथ ही जंगली हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है एसडीएम जैतहरी श्रीमती अंजलि द्विवेदी जनपद पंचायत जैतहरी के अध्यक्ष श्री राजीव सिंह जनपद सीईओ श्री बीएम सिंह व वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी के द्वारा प्रभावित ग्रामों का संयुक्त भ्रमण कर प्रभावित क्षेत्र के आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने तथा अलर्ट रहकर चौकसी बरतने की समझाइश दी गई है जिला प्रशासन ने जंगली हाथियों के मूवमेंट को देखते हुए ग्रामीणों से विशेष सतर्कता रखने की अपील भी की गई है।