
अनूपपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से जुड़कर कई वर्षो तक पार्टी के प्रति अब्दुल रफ्फार सौदागार ने सहजता और सराहनीय कार्य किये है जिस पर कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी तथा आम आदमी की आवाज राहुल गांधी की मंशानुसार,अभा कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू व कमलनाथ मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी मध्यप्रदेश दीपक बाबरिया की सहमति से मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी पिछ़डा वर्ग विभाग के प्रदेश के सह सचिव नियुक्त किये। श्री सौदागर से आशा और विश्वास है कि आप कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने की दिशा में समन्वय बनाकर समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को पार्टी की मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में सक्रिय योगदान प्रदान करे।