सरौली में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, लगातार 8 वर्षों से आयोजित हो रही है डांस प्रतियोगिता
प्रदेश भर के 70 प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी कला

कोरिया। जिले के हनुमान जी की पावन धरा सिरौली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। समूह वर्ग में जांजगीर चाँपा के प्रतिमा ग्रुप को पहला स्थान मिला वहीं एकल वर्ग में लेदरी के स्नेह चक्रधारी ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया। बता दें की सांस्कृतिक कार्यक्रम सेवा समिति सिरौली द्वारा विगत आठ वर्षों से डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जगह से आये हुए डांसरों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में समूह ग्रुप डांस में पहला स्थान जांजगीर चांपा के प्रतिमा डांस ग्रुप को दिया गया और एकल में पहला स्थान स्नेह चक्रधारी लेदरी को दिया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश से लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम में समिति के द्वारा सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक गुलाब सिंह कमरों को मुख्य अतिथि बनाया गया था लेकिन उन्हें पार्टी के चुनाव प्रचार में यूपी जाना पड़ा। उनकी जगह में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। अतिथि के रूप में पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक चंपा देवी पावले, मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जनपद सदस्य रफीक मेमन, वरिष्ठ कांग्रेसी हारून मेमन, समिति के अध्यक्ष ग्राम सिरौली के उपसरपंच निर्मल सिंह, सचिव मोहम्मद इब्राहिम, हरि सिंह, राजकुमार वर्मा, राजा खान, मयंक सिंह, अब्दुल खान, आसिफ खान, इसराफिल, संजय वर्मा, सचिन सिंह, राहुल, उत्कृष्ट घनश्याम, अशोक केवट, इस्लामिया महिला स्व सहायता समूह के सभी सदस्य, आस्था महिला स्वयं सहायता समूह के सभी सदस्य और समस्त कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सक्रिय रहे।