*मकर संक्रांति के अवसर पर दानी बाबा धाम में मेला का आयोजन*
*मकर संक्रांति के अवसर पर दानी बाबा धाम में मेला का आयोजन*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा सकोला जनपद अंतर्गत शकोला में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर दानी बाबा धाम में एक दिवसीय मेला का रूपरेखा तैयार हो चुका है जो कल शकोला दानी बाबा धाम के पास होने वाला है सकोला वहां आसपास के लोग भारी मात्रा में एकत्रित होकर मेला का भरपूर आनंद लेते हैं व भीड़भाड़ चहल-पहल का माहौल बना रहता है दानी बाबा यह एक पुरानी धार्मिक स्थल है पुरखों से बाबा जी की यह धाम का पूजा पाठ होता है दानी बाबा का हमेशा गांव के प्रति आशीर्वाद बना रहता है परंतु बाबा जी कुछ अत्यधिक घोर अपराध में लीन नर-नारी द्वारा गांव का नाम बदनाम कर दे रहे हैं छोटे-छोटे नवयुवक बच्चों का भविष्य अंधेरे में कर रहे ऐसे महापाप में लिप्त नर नारी शादीशुदा परिवार वाले बच्चों का होते हुए भाग के फिर गांव में आ रहे हैं ऐसा करने से छोटे लोगों पर प्रभाव पड़ रहा है सज्जन पुरुष खामोश बैठा हुआ है कोई कुछ बोल नहीं पा रहा है गांव में जो घटनाएं हो रही हैं या देखी जा रही है इसमें सम्मानीय लोगों का जीना दुश्वार है