अनूपपुर। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने तहसील कोतमा के राजनगर मनगवां निवासी कु. आशमीन खातून पिता श्री समीद अहमद के उपचार हेतु एक लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि के आहरण एवं संवितरण की स्वीकृति प्रदान की है।