Breaking News

श्री बिसाहू लाल जी को जन्मदिन पर श्रीकांत शुक्ला ने दिया बधाई*

संतोष चौरसिया

*श्री बिसाहू लाल जी को जन्मदिन पर श्रीकांत शुक्ला ने दिया बधाई*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला ने म. प्र. शासन के खाद्य एवं आपूर्ति केबिनेट मंत्री बिसाहू लाल जी को जन्मदिन पर मुलाकात कर उन्हें श्रीफल और शाल भेट कर जन्मदिन कि बधाई दिया तथा दीर्घायु होने की ईश्वर से शुभकामनाएं की।श्री श्रीकांत ने कहा कि इस जिले में जितने भी विकास कार्य हुए वह सब श्री बिसाहू लाल जी का देन है । उन्होंने बताया कि बिसाहू लाल जी जिले के सबसे लोकप्रिय नेता है। क्षेत्र के जनता में उन पर अटूट विश्वास है। क्योंकि बिसाहू लाल जी सत्ता में रहे हो या विपक्ष में उन्होंने क्षेत्र और जिले के लोगों के हित एवं विकास के लिए हमेशा संघर्षरत रहे हैं। वे हमेशा क्षेत्र के लोगों से संपर्क में रहकर उनके दुख – सुख में भागीदार रहे हैं तथा अपना पूरा समय क्षेत्र के विकास में समर्पित किया हैं । ज्ञात हो कि श्रीकांत शुक्ला, कोयला मजदूर सभा / एच एम एस श्रम संघ के विगत 20 वर्षों से ज्यादा समय से जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष है। इस कारण श्रीकांत जी ने कहा कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में संघ का पूरा सहयोग बिसाहु लाल जी के साथ होगा और भारी मतों से जीत होगा

Related Articles

Back to top button