सीएम विजिट-तैयारियों की विकासखण्डवार समीक्षा कर कलेक्टर ने मैदानी अमले को दिए निर्देश

अनूपपुर। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने जिले के जैतहरी, अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड तथा तहसील स्तरीय ग्रामीण विकास तथा राजस्व व महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमले की बैठक लेकर आगामी 17 जून को कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम चंगेरी में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय क्षेत्रों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा ग्रामीण विकास, राजस्व एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमला उपस्थित था। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कार्यक्रम स्थल पर जनसहभागिता के लिए आने-जाने की परिवहन व्यवस्था, खाना तथा पेयजल की आवश्यक व्यवस्थाओें के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वाहनों में बेसिक मेडिकल किट उपलब्ध रहे। मेडिकल किट में ओआरएस तथा उल्टी की दवा आवश्यक रूप से रहे। वाहन की गुणवत्ता, वाहन चालक तथा वाहन के क्षमता के अनुरूप सवारियों के बैठने, वाहनों के आवागमन मार्ग, पार्किंग की व्यवस्था के परीक्षण के संबंध में कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देश दिए। इसके पूर्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आवश्यक तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।