Breaking News

कलेक्टर ने कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ पहुंच लिया भवन का जायजा

लोहे की सीढ़ी में चढ़कर छत का किया निरीक्षण, अवस्था मिलने पर आपत्ति जताते हुए व्यक्त की नाराजगी

मौके पर ही लगाई अधिकारियों की क्लास कहा अव्यवस्थाओं को ठीक करें

अनूपपुर। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ का विगत दिवस कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने भ्रमण कर जायजा लिया इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया सहित पीडब्ल्यूडी, आरईएस,जनपद पंचायत सीईओ जनजातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक व बीईओ तथा सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी उपस्थित थे
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ के निरीक्षण के दौरान संपूर्ण परिसर मे अव्यवस्था देखने को मिली जिस पर कलेक्टर ने संबंधित प्राचार्य व बीईओ को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय पहुंच मार्ग की दिक्कत होने पर पहुंच मार्ग के निर्माण के संबंध में निर्देश दिये उन्होंने भवन में सीपेज होने के हालात देखे तो कलेक्टर लोहे की सीढ़ी के सहारे छत पर पहुंच गए उन्होंने छत पर हालात देखे तो वहां डामर की टूटी सड़क जैसे हालात थे, काई जमी हुई थी, रिपेयरिंग के लिए लगाई गई डामर भी उखड़ चुके थे उन्होंने प्राचार्य से नाराजगी जताते हुए कहा कि थोड़ा संवेदनशील रहकर कार्य करिए यहां पढ़ने वाले बच्चों के न सिर्फ आप प्राचार्य हैं बल्कि अभिभावक की तरह भी हैं उन्होंने निर्माण विभाग के अधिकारियों को छत की मरम्मत (रूफ ट्रीटमेंट) करने के निर्देश दिए जिससे छत में पानी ठहरे नहीं, इन्होंने भ्रमण के दौरान लाइब्रेरी, क्लासरूम, शौचालय, छात्रावास, लैब रूम के भी हालात जाने कलेक्टर ने अवस्था मिलने पर नाराजगी जताते हुए संपूर्ण परिसर को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए स्कूल भवन तथा छात्रावास परिसर में शौचालय अव्यवस्थित पाए जाने पर तत्काल ही इसे व्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए भवन के खिड़की, दरवाजे अव्यवस्थित होने पर इसके रिपेयरिंग के संबंध में भी निर्देश दिए गए कलेक्टर ने लैब रूम में कबाड़ रखे जाने पर आपत्ती जताते हुए तत्काल इसे हटाने तथा लैब रूम को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए परिसर में बरसाती पानी के भराव के
निकासी तथा झाड़ियां हटाए जाने के भी निर्देश दिए गए संपूर्ण परिसर के बिजली के तारों एवं बोर्डों को व्यवस्थित करे जाने के संबंध में भी निर्देश दिए गए कलेक्टर ने भ्रमण के पश्चात कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ मे अधिकारियों की बैठक लेकर भवन के हालात को ठीक करने के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button