(भानु प्रताप साहू) कसडोल। विकासखंड कसडोल की ग्राम छरछेद में ग़ांधी विचार यात्रा के तहत ग्राम पंचायत छरछेद के सरपंच भरत दास मानिकपुरी एवं यूथ फ़ॉर चेंज के सक्रिय सदस्य राकेश कुमार रजक के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें चंद राम साहू, सुखनंदन ध्रुव, महेश्वर साहू, देवचरण कैवर्त्य, लखन लाल कैवर्त्य, राकेश निषाद, ओमप्रकाश, नीलकंठ, सुनील ध्रुव, नरेंद्र साहू, मनीष ध्रुव, टिकेश्वर कैवर्त्य, अलका देवी, रामबती साहू, इतवारा बाई, दर्शिया बाई, कृष्णा बाई साहू सहित अन्य सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।