फर्जी परिवहन अधिकारी बनकर वसूली करने वाले के विरुद्ध परिवहन अधिकारी ने की शिकायत
मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन के विरुद्ध शहडोल पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत

अनूपपुर। शहडोल संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर और दूरभाष के माध्यम से कुछ समय से मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन नामक व्यक्ति के द्वारा वाहन चालकों एवं उनके मालिकों से अवैध रूप से अपने आप को आरटीओ विभाग का अधिकारी बताकर अवैध रूप से वसूली का काम करने वाले तथा कथित व्यक्ति के विरुद्ध 16 अगस्त 2023 को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शहडोल के द्वारा शहडोल पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
हाल ही में जब यह मामला प्रकाश में आया तो आरटीओ विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी भी हैरत में पड़ गए ।

नटवरलाल के हुए शिकार पीड़ित ने की शिकायत
विवेकांनद शर्मा पिता जनार्दन प्रसाद शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा थाना रामनगर जिला अनूपपुर द्वारा मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन के खिलाफ सोहागपुर थाना प्रभारी को शिकायत देते हुए बताया कि वह कोयला ट्रांसपोर्ट/परिवहन का काम करते हैं और उनके कुल 09 ट्रेलर चलते हैं, 13 अगस्त को मेरे कुल 09 ट्रेलर जो दीपिका छत्तीसगढ़ से कोयला लोडकर केजेएस मैहर सतना खाली करने जा रहे थे तो उनका ड्रायवर इकबाल फोन कर बताया कि बघेल ढ़ाबा के पास मेन रोड में आरटीओ ऑफिसर गाड़ी खड़ी करवा लिये हैं,मैं उनका नंबर मांगा तो ड्रायवर ने मोबाइल नंबर 7987813992 दिया था, जो मैने उक्त नंबर पर फोन से बात किया कि मनोज गुप्ता शहडोल आरटीओ आफिसर बोल रहा हूँ,गाड़ी चलानी है तो मेरे को इन्ट्री देनी होगी, तब मैं पूछा कि कितनी राशि देनी होगी तो उन्होंने बताया कि 80 हजार रूपये 9 गाड़ियों का चाहिए तभी छोडूंगा, तब मैनें कहा कि कुछ कम कर लीजिए, तो बोला कि 50 हजार रूपये तत्काल दो तब मैने उनके फोन पे नंबर 7828413192 पर 50 हजार रूपये फोन पे किया एवं मनोज गुप्ता बोला कि स्क्रीन शॉट भेजो तब मैने स्क्रीनशॉट भेजा तो मेरी गाडिया छोड दिया गया।
तब मैने घटना की जानकारी खूटाटोला आरटीओ बैरियर को दी और वंहा के अधिकारी से पूछा तो बताये कि शहडोल में मनोज गुप्ता नाम का कोई आरटीओ आफिसर नहीं है, तब मैनें उसी नंबर पर पुनः काल किया तो, मेरा नंबर नहीं उठा रहा एवं कुछ देर बाद नंबर बंद बताने लगा। फरियादी ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस और आरटीओ विभाग के नाम पर करता है ठगी
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शहडोल के द्वारा पुलिस अधीक्षक शहडोल को की गयी शिकायत में उल्लेख किया गया कि मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन नामक व्यक्ति के द्वारा कभी पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम पर तो कभी आरटीओ के नाम पर पूर्व में भी इस तरह की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है और एक बार फिर से इस तरह की घटना को मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन के द्वारा अंजाम दिया गया है,जिससे पुलिस एवं आरटीओ विभाग की छवि धूमिल हो रही है ऐसे धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग आरटीओ विभाग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शहडोल के द्वारा की गयी है।