पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

राजनगर। रामनगर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले मामले में 30 सितंबर को कस्बा भ्रमण के दौरान पुलिस जानकारी मिलेगी एक व्यक्ति रवि नगर न्यू कॉलोनी में सट्टा पर्ची काट रहा है जिस पर जब पुलिस ने दबिश दी तो सतीश श्रीवास पिता स्वर्गी बिगलप्रसाद श्रीवास उम्र 35 वर्ष निवासी को रवि नगर को इलेक्ट्रॉनिक दुकान में सट्टा पर्ची काटते पाया जो हार जीत की बाजी लगाकर लोगों से रूपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा खिला रहा था जिसको गिरफ्तार किया जिसके पास है। 1270 पर नदी सट्टा पर्ची व डॉट पेन बरामद किया जिसके खिलाफ धारा चार क सट्टा एक्ट तहत कार्रवाई की गई। वही दूसरे मामले में थाना रामनगर में 23 अगस्त को नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 135 / 19 धारा363 ता ही पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान नाबालिक अपहृत को दिनांक 13 सितंबर को आरोपी गणेश केवट पिता लखन केवट उम्र 20 वर्ष निवासी जमुनिया टोला थाना बिजुरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश के कब्जे से ग्राम कुहू का में दफ्तर आपकर स्टॉप सेंटर अनूपपुर में अपर्हता को जमा कराया गया एवं प्रकरण में धारा 366 क 376(2) एन 342 506 ता ही 5,6 पास्को एक्ट बढ़ाई जा कर आरोपी गणेश केवट को 13 सितंबर 5:00 बजे गिरफ्तार किया जाकर 14 सितंबर को न्यायालय में पेश किया गया। वहीं एक आरोपी पिता लखन केवट उम्र 22 वर्ष निवासी जमुनिया टोला थाना बिजली आरोपी को अपहृता को भगाने में मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना क्रमांक cg 10ईजी 9725 में बैठाकर को काले आया था तथा एक दिन अपने घर में रोका रहा जो आरोपी गिरजा उर्फ रवि केवट के विरुद्ध धारा 368 120b ताहि. कायम कर उपरोक्त न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के कुशल नेतृत्व एवं अनुविभागीय अधिकारी कोतमा के मदरसे में में थाना प्रभारी रामनगर बैजनाथ प्रजापति,सहायक उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह, राम मोहन शर्मा, आरक्षक बसंत लाल द्विवेदी, राहुल प्रजापति, रिंकू गोले, रामप्रसाद शर्मा की भूमिका सराहनीय रही।