Breaking News

छापा मार कार्यवाही कर अवैध शराब की बिक्री करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छापा मार कार्यवाही कर अवैध शराब की बिक्री करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमुना कोतमा . अनूपपुर जिले की थाना भालूमाडा पुलिस के द्वारा थाना प्रभारी राजकुमार धारिया के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध सूचना मिलने पर छापा मार कार्यवाही करते हुए लालमन बैगा पिता मुन्ना बैगा और दीपू पनिका पिता सुखलाल बैगा पर आबकारी एक्ट के धारा 34आ के तहत प्राथमिकी थाना भालूमाडा मे दर्ज कर कार्यवाही की गई ।
थाना भालूमाड़ा मे प्र0आर0 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति एक मोटर सायकल में शराब रखकर ले जा रहे है मुखबिर के बताए हुए सूचना के आधार पर घेराबंदी कर छापा मारा कार्यवाही की तो लालमन बैगा पिता मुन्ना बैगा उम्र 33 साल निवासी लाईन दफाई की एक सफेद रंग की बोरी मे 10 बाटल पावर बियर, 12 नग केन बियर पावर, 06 पाव ब्लू चीप एव 12 पाव देशी प्लेन मदिरा मोटर सायकल पर रखा मिला तथा दीपू पनिका पिता सुखलाल बैगा उम्र 19 साल निवासी लाईन दफाई का स्प्लेंडर मोटर सायकल क्र सी जी एम पी 65 जेड ए 7155 चला रहा था जिनसे उक्त शराब रखने एव बिक्री करने के संबंध मे कागजात चाहा गया जो नही होना बताया उक्त दोनो आरोपियो का उक्त कृत्य धारा 34ए आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी लालमन बैगा के कब्जे से 10 बाटल पावर बियर कीमती 1400 रूपये, 12 नग केन बियर पावर 1320 रूपये, 06 पाव ब्लू चीप 660 रूपये एव 12 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 1050 रूपये कुल कीमती 4430/रुपये तथा आरोपी दीपू पनिका के कब्जे से हीरो स्प्लेंडर मोटर सायकल एम पी 65 जेड़ ए 7155 कीमती 80 हजार जप्त कर कब्जे में लिया गया व आरोपीगणो का जुर्म सात वर्ष से कम सजा का प्रावधान होने से अभिरक्षा पत्रक उपस्थिति पंचनामा समक्ष गवाहान तैयार किया गया तथा धारा 41क जा.फौ. की नोटिस न्यायालय उपस्थिति हेतु तामीली किया गया मौके पर गवाहानो के कथन लेख किये गये थाना वापसी पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close