Breaking News

फुटबॉल क्रांति अभियान के तहत नगर पालिका पसान में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

फुटबॉल क्रांति अभियान के तहत नगर पालिका पसान में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

सुरेश शर्मा


भालूमाड़ा— नगर पालिका परिषद पसान द्वारा फुटबॉल क्रांति अभियान को बेहतर बनाने एवं दूरगामी परिणाम के तहत निकाय क्षेत्र अंतर्गत एक से लेकर 18 वार्डों की टीम का फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 सितंबर को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम कोतमा कॅलरी भालूमाड़ा में किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पसान नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह विशिष्ट अतिथि ताराचंद यादव का कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका पसान के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशांक आर्मो नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय यादव एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक अतिथि नगर पालिका पसान के एक से लेकर 18 तक के वार्ड पार्षद और सभी एक से लेकर 18 वार्डों के खिलाड़ियों की टीम उनके समर्थक एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।
आयोजन के शुभारंभ के पहले दिन वार्ड क्रमांक 5 एवं वार्ड क्रमांक 18 के बीच मैच खेला गया मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक आए हुए थे और यह स्टेडियम फुटबॉल के नाम से ही जाना जाता है और जब भी लोगों को यह खबर मिलती है कि मैदान में फुटबॉल का मैच हो रहा है वह मैच चाहे छोटा हो या बड़ा हो वहां पर दर्शकों की संख्या अपने आप आती है और यही कारण था कि आज के इस नगर पालिका के आयोजन में बड़ी संख्या में फुटबॉल खेल प्रेमी दर्शन उपस्थित रहे और सभी लोगों ने नगर पालिका के इस प्रयास का सराहना की।

Related Articles

Back to top button